क्या पीएम क्रेडिट स्कीम के तहत सभी आधार धारकों को मिलेंगे 80 हजार रुपये? जानें सच
फैक्ट चैक क्या पीएम क्रेडिट स्कीम के तहत सभी आधार धारकों को मिलेंगे 80 हजार रुपये? जानें सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम क्रेडिट स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है। वीडियो सरकारी अपडेट नाम के एक यूट्यूब चैनल का है। वीडियो में दावा किया गया है कि केन्द्र सरकार के द्वारा पीएम क्रेडिट स्कीम चलाई जा रही है। जिसके तहत आधार कार्ड धारकों के बैंक अकाउंट में 80 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।
इसके अलावा वीडियो में ये दावा किया गया है कि यह स्कीम भारत के सभी राज्यों में लागू की जा चुकी है। वीडियो में बताया गया है कि इस स्कीम का फायदा लेने वालों की उम्र 18 से 62 साल रखी गई है। साथ ही वीडियो में लोगों से उनके राज्य का नाम कमेंट बॉक्स में जरिए बताने को भी कहा जा रहा है।
पीआईबी ने मैसेज को बताया फर्जी
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 28, 2022
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक कर इसकी सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि, सरकारी अपडेट नाम के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना के तहत सभी आधार कार्ड धारकों के खाते में 80 हजार रुपये की नकद राशि डाल रही है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास
अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।