Fake News: पोला त्यौहार का वीडियो, गलत दावे के साथ वायरल
Fake News: पोला त्यौहार का वीडियो, गलत दावे के साथ वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियों के पीछे बैल दोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक गांव में जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो गांव के लोगों ने उनके पीछे बैलों को दौड़ाकर भगा दिया।
ट्विटर पर वीडियो को पाकिस्तान के Aamir ने शेयर किया है। कैप्शन है, इनोवेटिव काउंटर अटैक, जब भारतीय पुलिस ने एक गांव में छापा मारा, तो नागरिकों ने पैदल सेना को उनके पीछे लगा दिया।
#TeamAntiMafia
— Aamir (@risingstr2) December 26, 2019
Innovative counter attack...
When Indian police raided a village, the civilians used armoured infantry...pic.twitter.com/KZls2G7TC4
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में हमें यूट्यूब पर वायरल हो रहा वीडियो मिला। यह वीडियो 30 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया है। यह वीडियो महाराष्ट्र के वराडसिम गांव में आयोजित बैल पोला त्यौहार का है। यह त्यौहार बैलों के सम्मान में आयोजित किया जाता है। जिसमें बैलों का श्रृंगार किया जाता है। उनकी पूजा की जाती है और एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
यह साफ है कि वीडियो महाराष्ट्र के वराडसिम गांव में आयोजित बैल पोला त्यौहार का है। जिसें झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा हैं।