मलेशिया में हजारों लोगों के हिंदू धर्म अपनाने की खबर झूठी, जानिए सच

फैक्ट चेक मलेशिया में हजारों लोगों के हिंदू धर्म अपनाने की खबर झूठी, जानिए सच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-03 16:18 GMT
मलेशिया में हजारों लोगों के हिंदू धर्म अपनाने की खबर झूठी, जानिए सच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज के समय में सोशल मीडिया झूठी खबरों का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। इसके जरिए लोग आयदिन कुछ ना कुछ बेबुनियाद दावा करते रहते हैं। इसी तरह बीते कुछ दिनों से एक ऐसा ही झूठा दावा किया जा रहा है कि मलेशिया में चीन के 6500 नागरिकों ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाया है। जिसे सच मानकर यूजर्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यह पोस्ट खूब शेयर कर रहे हैं। 

क्या हो रहा है वायरल?

Yashveer Yadav नाम के एक फेसबुक यूजर ने पिछले महीने 11 फरवरी को एक पोस्ट शेयर किया। यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मलेशिया मे दो दिन पहले 2500 और आज फ़िर 4000 चीनी नागरिकों ने हिंदु धर्म अपनाया दुनिया सत्य की ओर, जय् श्री राम सत्य सनातन धर्म की जय।" जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लेकिन हमने इस वायरल पोस्ट की जांच की तो हमें पता चला कि यह पोस्ट और दावा झूठी है। 

कैसे पता चली सच्चाई? 

इस वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड सर्च किए। लेकिन हमें इस पोस्ट से जुड़ी को भी खबरे या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जिसके बाद हमने इस पोस्ट से जुड़े कीवर्ड को मलेशिया की भाषा मलय में भी सर्च किया लेकिन हमें इससे जुड़ी कोई भी जानकारी किसी भी वेबसाइड पर नहीं मिली। साथ ही चीन और मलेशिया की मीडिया रिपोर्ट्स में भी हमें इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। जिससे यह साफ हो गया कि यह पोस्ट और दावा भ्रामक है। 

 

Tags:    

Similar News