Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?

Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-17 06:50 GMT
Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि मु्स्लिमों के धार्मिक स्थल मक्का-मदीना में शिवलिंग पाया गया है। फेसबुक पर इसे Rishi Bhola ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग शिवलिंग दिखाया गया है। सभी हिंदू भाई चुके नहीं शेयर जरूर करें। इनके इस पोस्ट को 11 लोग शेयर कर चुके हैं।

 

Tags:    

Similar News