Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?
Fake News: मक्का मदीना में शिवलिंग बताकर वायरल ?
Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-17 06:50 GMT
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि मु्स्लिमों के धार्मिक स्थल मक्का-मदीना में शिवलिंग पाया गया है। फेसबुक पर इसे Rishi Bhola ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग शिवलिंग दिखाया गया है। सभी हिंदू भाई चुके नहीं शेयर जरूर करें। इनके इस पोस्ट को 11 लोग शेयर कर चुके हैं।
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल शिवलिंग की तस्वीर मक्का-मदीना की नहीं बल्कि जयपुर के पास स्थित विराट नगर के पांडु हिल मंदिर की है। यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है।