Fake News: क्या न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में बेचा जा रहा है मानव मांस ?
Fake News: क्या न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में बेचा जा रहा है मानव मांस ?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में मानव मांस की बिक्री शुरू हो गई है। रेस्टोरेंट को मानव मांस बेचने की अनुमति मिली है, जिसके बाद से मैन्यू में मानव मांस को शामिल किया गया है। फेसबुक पर इस पोस्ट को Abaelu like-Anthony Junior ने शेयर किया है।
वहीं वेबसाइट elitenewspress ने भी इसकी खबर लगाई और लिखा है कि न्यूयॉर्क में स्किन नाम के रेस्टोरेंट को सरकार ने मानव मांस बेचने की अनुमति दी।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। जिस वेबसाइट ने इस लेख को पहली बार प्रकाशित किया था, वो हास्य और व्यंग लिखने वाली वेबसाइट है। वेबसाइट एम्पायरन्यूज ने इस लेख को 15 मार्च 2016 को पब्लिश किया था।
पड़ताल में हमने पाया कि ये वेबसाइट व्यंगात्मक और काल्पनिक स्टोरियां पब्लिश करती है।
यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। मानव मांस की बिक्री की खबर फर्जी है।