रणबीर ने नहीं फेंका सेल्फी ले रहे फैन का फोन, वायरल वीडियो का सच आया सामने

फैक्ट चेक रणबीर ने नहीं फेंका सेल्फी ले रहे फैन का फोन, वायरल वीडियो का सच आया सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-29 12:00 GMT
रणबीर ने नहीं फेंका सेल्फी ले रहे फैन का फोन, वायरल वीडियो का सच आया सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की वजह से रणबीर अपने ही फैंस के निशाने पर हैं। अपने फैन से बदतमीजी करने और गुस्से में उसका फोन फेंकने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

रणबीर ने फेंका फैन का फोन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, रणबीर का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। रणबीर के आस-आस और कई लोग है जो उन्हें भाई-भाई कह कर बुला रहे हैं। तभी रणबीर सेल्फी लेने वाले फैन का फोन मांगते हैं और उसे फेंक देते हैं। 

रणबीर के इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था कि, "शॉकिंग! एक फैन की सेल्फी से गुस्सा हुए रणबीर ने उसका मोबाइल फेंका।" देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस रणबीर की इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल करने लगे। 

लेकिन हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहे इस वीडियो का सच कुछ और ही है। असलियत में रणबीर ने अपने फैन का फोन नहीं फेंका था बल्कि यह वीडियो मोबाईल कंपनी ओप्पो के प्रमोशन का हिस्सा था। जिस कंपनी के रणबीर ब्रैंड एंबेसेडर हैं। 

कैसे पता चला सच? 

इस वायरल वीडियो की पूरी तरह से जांच करने के बाद हमने पाया कि इसी वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर विरल भयानी ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसके बाद ही यह वीडियो वायरल हुआ था और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी वीडियो की पूरी जानकारी पाने के लिए हमने विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की।

इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में हमें इसी वायरल वीडियो का लंबा और फूल वीडियो मिला। जिसमें दिखाया गया है कि रणबीर अपने फैन का फोन फेंकने के बाद उसे ओप्पो कंपनी का ब्रैंड न्यू फोन देते हैं और फैन खुश हो जाता है। इसी वीडियो में आगे ओप्पो कंपनी का लोगो और फोन के मॉडल का नाम भी दिखाया जाता है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने ओप्पो के इस नए फोन की पूरी जानकारी दी थी और इसकी खूबियों के बारे में भी लिखा था। जिससे यह साफ हो गया कि यह वीडियो केवल फोन का प्रचार करने के लिए वायरल किया गया था। रणबीर ने अपने फैन से कोई भी बदतमीजी नहीं की थी। 

 

Tags:    

Similar News