No Fake News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छूए सोनिया गांधी के पैर
No Fake News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छूए सोनिया गांधी के पैर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में पीएम मोदी सोनिया गांधी के पैर छूकर आर्शीवाद लेते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से वायरल किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोनिया गांधी के पैर छूते तस्वीर फर्जी है। दरअसल असली तस्वीर 2013 में खींची गई थी। तब भोपाल में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने मंच पर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आर्शीर्वाद लिया था। असली फोटो से छेड़छाड़ लाल कृष्ण आडवाणी को हटा दिया गया है।
लोग फोटो को शेयर कर रहे हैं। जिसमें कैप्शन में लिखा अपने बेटे से कहो 72 हजार और 22 लाख नौकरी के बारे में ना बोले नहीं तो मेरा क्या होगा। गुजरात जाना पड़ेगा, वहां जनता भी अब जुमले में नहीं फसती।