Fake News: 5 स्टार होटल की फोटो नेता गुलाम नबी आजाद का घर बताकर वायरल ?
Fake News: 5 स्टार होटल की फोटो नेता गुलाम नबी आजाद का घर बताकर वायरल ?
Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-21 07:28 GMT
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आलीशान इमारत की फोटो शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये इमारत कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का घर है। ट्विटर पर इसे Manju ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि यह बेरोजगार गुलाम नबी आजाद का कश्मीर का घर है। देखिए कितनी लूट मचाई है उन्होंने।
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही फोटो ताज होटल्स विवांता डल व्यू की है। यह गुलाम नबी आजाद का घर नहीं है। पड़ताल में ट्रेवल और होटल बुकिंग साइटों पर यही फोटो मिली। वहीं हमनें विवांता होटल की वेबसाइट भी देखी वहां हमें वायरल हो रही तस्वीर भी दिखी। यह साफ है कि जिस इमारत को गुलाम नबी का घर बताकर शेयर किया जा रहा है। वह असल में विवांता होटल की फोटो है।