Fake News: पाकिस्तानियों ने मांगा कश्मीर के बदले विराट कोहली ?
Fake News: पाकिस्तानियों ने मांगा कश्मीर के बदले विराट कोहली ?
डिजिटल डेस्क। क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 7 मैच हुए, जिसमें हमेशा भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। 16 जून 2019 को इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया। मैच के बाद से एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है। फोटो में कुछ लोग पाकिस्तानी झंडे और एक बड़े से बैनर के साथ नजर आ रहे है। बैनर पर लिखा हुआ है, "हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो।"
दरअसल, असली फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। भास्कर हिंदी ने जब फोटो की पड़ताल की तो हमें इंडिया टुडे की एक न्यूज मिली। इंडिया टु़डे ने 8 अगस्त 2016 को एक खबर प्रकाशित की थी। वहीं से मूल तस्वीर को छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है। असली फोटो में 'We Want Azaadi' लिखा हुआ है। यह साफ है कि विराट कोहली को मांगने वाली फोटो फर्जी है। असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक पर इसे Najir Hasan ने शेयर किया है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा है, हमें कश्मीर नहीं चाहिए विराट कोहली देदो। विश्व कप के बाद पाकिस्तान की आवाम। विराट का तो सोचना भी मत और कश्मीर का दिमाग के बाहर निकाल दो समझे।