Fake News: क्या लड़की ने की बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से शादी ?
Fake News: क्या लड़की ने की बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से शादी ?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग मुस्लिम आदमी एक लड़की के साथ बैठा हुआ दिख रहा है। दोनों के गले में फूलों की माला भी दिख रही है। फेसबुक पर इसे SatyaNarayan Gupt ने शेयर किया है। कैप्शन लिखा है, अल्लाह जिस मुसलमान को खुद अपने ही बेटी से शादी करने का हुक्म दिया है। वह मुसलमान तुम्हारे घर के बहन-बेटियों को किस नजर से देखते होंगे, कल्पना करों हिंदुओं। इनके पोस्ट को एक हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली फोटो में बुजुर्ग व्यक्ति की जगह कोई दूसरा आदमी है। जिसके चेहरे और हाथों को फोटोशॉप किया गया है। पड़ताल में हमें अमर उजाला की एक खबर मिली। जिसमें असली तस्वीर थी। प्रकाशित न्यूज के मुताबिक 15 साल की सबीहा बानो ने 60 साल के नाइजीरियन ब्रक अल मिम से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और चैटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।
यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। फोटोशॉप्ड तस्वीर को वायरल किया जा रहा है।