Fake News: क्या राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद नर्स 13 साल की थी ?
Fake News: क्या राहुल गांधी के जन्म के समय मौजूद नर्स 13 साल की थी ?
डिजिटल डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में अपने जन्म के समय मौजूद रिटायर्ड नर्स राजम्मा ववाथिल से मिले थे। उसके बाद ही सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और राजम्मा ववाथिल को लेकर कई तरीके की अफवाह फैलना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राजम्मा 62 वर्ष की है। जिसका मतलब है कि राहुल गांधी के जन्म के वक्त वह सिर्फ 13 साल की थीं। ट्विटर पर इसे सूर्या ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, राजम्मा 62 साल की हैं। राहुल 49 साल के हैं। तो जब उनका जन्म हुआ तो नर्स 13 साल की थी। यहां भी स्कैम।
दरअसल रिटायर्ड नर्स राजम्मा 72 साल की है। भास्कर हिंदी ने 4 मई 2019 को एक खबर भी प्रकाशित थी। खबर में राहुल गांधी के नागरिकता को लेकर उन्होंने कहा था कि, राहुल की नागरिकता को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता, क्योंकि दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को राहुल के जन्म के वक्त वह मौजूद थीं। खबर के अनुसार, तब वह नर्स बनने की ट्रेनिंग ले रही थी। भास्कर हिंदी ने अपनी खबर में राजम्मा की उम्र 72 वर्ष बताई हैं। वहीं हाल ही में जब राहुल गांधी रिटायर्ड नर्स राजम्मा से मिले थे, तब कई मीडिया संस्थानों ने खबर को प्रकाशित किया था। उसमें भी राजम्मा की उम्र 72 वर्ष बताई है। भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि रिटायर्ड नर्स राजम्मा ववाथिल की उम्र 72 साल है। सोशल मीडिया पर उनकी उम्र 62 साल होने की अफवाह है।
इसी दावें के साथ राहुल गांधी और राजम्मा की फोटो काफी शेयर की जा रही है।