Fake News: क्या सिख ड्राइवर को पीटने वाला व्यक्ति केशव मौर्य का भतीजा है ?

Fake News: क्या सिख ड्राइवर को पीटने वाला व्यक्ति केशव मौर्य का भतीजा है ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-20 13:11 GMT
Fake News: क्या सिख ड्राइवर को पीटने वाला व्यक्ति केशव मौर्य का भतीजा है ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स सिख व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इलाहाबाद में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के भतीजे ने ट्रक चालक की पगड़ी उतार कर बेहरमी से पिटाई की है। 

 

 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो जम्मू का है। पड़ताल में हमें dailysikhupdates वेबसाइट की एक खबर मिली। न्यूज के मुताबिक आरोपी वानी गुप्ता ने पीड़ित व्यक्ती हरविंदर सिंह को पीटा था। पुविस ने वानी गुप्ता को हत्या का प्रयास और कई धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया था। इससे यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। 

Tags:    

Similar News