जानिए क्या है आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत नौकरी पाने वालों को 4950 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में देने वाले दावे का सच?
फैक्ट चेक जानिए क्या है आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत नौकरी पाने वालों को 4950 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में देने वाले दावे का सच?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। केंद्र सरकार समय-समय पर युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती है। इन्हीं में से एक योजना है आत्मनिर्भर भारत योजना। हाल ही में इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधी के पद पर नियुक्ती पाने के लिए 4950 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगी। अगर आपके पास भी ऐसा कोई लेटर सोशल मीडिया के जरिए आया है तो उस पर भरोसा करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें।
दरअसल, डिजिटल होते इस युग में सरकार द्वारा भी इस तरह की जानकारी डिजिटल माध्यम से यानी सोशल मीडिया के जरिए दी जाने लगी है। लेकिन साइबर क्राइम करने वाले क्रिमिनल इन योजनाओं के नाम का गलत इस्तेमाल करके लोगों को ठगने का काम करते हैं। ऐसे में इस तरह के दावों पर भरोसा करने से पहले इनकी सच्चाई जानना जरूरी हो जाता है।
पीआईबी ने बताई सच्चाई
वायरल दावे के बारे में भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी द्वारा फैक्ट चेक कर इसकी सच्चाई लोगों के सामने लाने का काम किया है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पीआईबी ने वायरल दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है। अपने ट्वीट में पीआईबी ने लिखा, एक फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र में यह दावा किया जा रहा है कि उम्मीदवार को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया जा रहा है जिसके लिए ₹4950 जमा करने होंगे।
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 4, 2023
एजेंसी ने बताया कि इस तरह को कोई भी आदेश श्रम मंत्रालय की तरफ से नहीं दिया गया है। इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों से किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेशन फीस न देने की अपील भी लोगों से की है।
ऐसे मैसेजों का कराए फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।