क्या नए साल में बड़ा कदम उठाने जा रही केंद्र सरकार, 2 हजार रूपये के नोट होंगे बंद? जानें सच

फैक्ट चैक क्या नए साल में बड़ा कदम उठाने जा रही केंद्र सरकार, 2 हजार रूपये के नोट होंगे बंद? जानें सच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-18 13:28 GMT
क्या नए साल में बड़ा कदम उठाने जा रही केंद्र सरकार, 2 हजार रूपये के नोट होंगे बंद? जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल सोशल मीडिया सूचनाओं का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है। लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसी भी सूचनाएं भी वायरल होती हैं जिनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं होती है। इन खबरों की सही तरीके से पड़ताल करना बेहद ही जरूरी होता है वरना आप किसी बड़ी गलतफहमी का शिकार होकर समस्या से घिर सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार आने वाले साल यानी 2023 में 2 हजार के नोटों को बंद कर फिर से 1 हजार के नोट मार्केट में लाने वाली है। 

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 2023 की शुरूआत से ही बाजार में 1 हजार रूपये के नोट वापस चलन में आ जाएंगे और इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे 2 हजार रूपये के नोटों को बैंक वापस ले लेगा। इसके अलावा वीडियो में दावा किया गया है कि बैंक ग्राहकों को सिर्फ 50 हजार रूपये तक के नोट जमा करने की स्वीकृति मिलेगी। इसके साथ ही कहा गया है कि अब केवल 10 दिन ही बचे हैं इसके बाद 2 हजार के नोट बंद हो जाएंगे। ऐसे में लोग अपने पास 2 हजार रूपये के नोट न रखें। 

पीआईबी ने किया फैक्ट चैक

भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने वायरल वीडियो मैसेज का फैक्ट चेक कर इसकी सच्चाई लोगों को बताई है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। पीआईबी ने अपने टवीट में लिखा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में दावा किया जा रहा कि 1 जनवरी से 1 हजार का नया नोट आने वाले हैं और 2 हजार के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। ये दावा पूरी तरह फर्जी है। कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड न करें। 

इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास

अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।  

Tags:    

Similar News