क्या आरपीएफ ने कॉन्स्टेबल और एएसआई के 9500 पदों पर भर्ती निकाली है?  जानिए सच

फैक्ट चैक क्या आरपीएफ ने कॉन्स्टेबल और एएसआई के 9500 पदों पर भर्ती निकाली है?  जानिए सच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-16 11:44 GMT
क्या आरपीएफ ने कॉन्स्टेबल और एएसआई के 9500 पदों पर भर्ती निकाली है?  जानिए सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरियों से संबंधित कई पोस्ट आते रहते हैं। इनमें से कई पोस्ट सही होती हैं तो कई फर्जी। कई बार लोग फर्जी पोस्टों की जांच सही तरीके से न कर पाने की वजह से इन्हें सच मान लेते हैं। ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ में एएसआई और कॉन्स्टेबल के 9500 पदों पर भर्तियां हो रही हैं।  

क्या है वायरल मैसेज में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आरपीएफ इंडिया ने कॉन्स्टेबल और एएसआई के 9500 पदों पर वेकेंसी निकाली है। 12वीं और ग्रेजुएशन करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका। भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने वायरल मैसेज का फैक्ट चैक कर इसके बारे में सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई है। 

पीआईबी ने बताया फर्जी

पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वायरल पोस्ट को लेकर जानकारी दी है। पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि कई न्यूज वेबसाइट्स की खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि @आरपीएफ इंडिया ने कॉन्स्टेबल और असिंस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 9500 पदों पर वेकेंसी जारी की है। यह खबर फर्जी है। इसके अलावा पीआईबी ने आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक शेयर करते हुए लोगों से सही जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पर जाने की अपील की है। 
 

Tags:    

Similar News