क्या 150 रूपये के रजिस्ट्रेशन कराने पर जीवन प्रमाण पत्र मिल रहा है? जानें सच
फैक्ट चैक क्या 150 रूपये के रजिस्ट्रेशन कराने पर जीवन प्रमाण पत्र मिल रहा है? जानें सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि जीवन प्रमाण डॉट ऑनलाइन वेबसाइट लोगों को जीवन प्रमाण पत्र दे रही है। साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 150 रूपये का भुगतान करने का वादा कर रही है। वायरल हो रही खबर को लेकर लोगों में असमंजस का माहौल है। ऐसे में भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है।
पीआईबी ने बताई सच्चाई
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 4, 2022
पीआईबी ने खबर का फैक्ट चेक कर इसकी सच्चाई लोगों को बताई। अपने फैक्ट चेक में एजेंसी ने इस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट कर बताया कि एक फर्जी वेबसाइट जीवन प्रमाण डॉट ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने का दावा कर रही है और पंजीकरण शुल्क के नाम पर 150 रूपये का भुगतान मांग रही है। ऐसी कोई वेबसाइट भारत सरकार से संबंद्ध नहीं है। यह एक फर्जी वेबसाइट है। सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। पीआईबी के मुताबिक, इस जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में जो सरकार वेबसाईट है उसका नाम जीवनप्रमाण डॉट जीओवी डॉट इन है। पीआईबी के मुताबिक ऐसी वेबसाइटों को बनाकर लोगों को गुमराह करके उनसे पैसे ठगने का काम किया जाता है।
इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास
अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।