Fake News: क्या भारतीय मुसलमानों के पत्थरबाजी से घायल हुई छोटी बच्ची?
Fake News: क्या भारतीय मुसलमानों के पत्थरबाजी से घायल हुई छोटी बच्ची?
डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर इन दिनों दो तस्वीर वायरल हो रही है। पहली फोटो में एक बच्ची बुरी तरह घायल नजर आ रही है। वहीं दूसरी फोटो में बच्ची के सिर पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
किसने किया शेयर ?
फेसबुक पर फोटो को Arjun Yaduwanshi ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन है, Thank You Indian Muslims ये बच्ची भी उस ट्रैन में बैठी थी। जहां पर आप पत्थर से मार रहे थे। आप कुछ मत बोलना इस बच्ची के लिए अन्यथा आपका भाईचारा टूट जाएगा।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा गलत है। वायरल फोटो भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है। पड़ताल में हमें United News of Bangladesh की एक खबर मिली। जिसमें वायरल हो रही बच्ची की फोटो भी है। खबर के मुताबिक बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया में 12 नवंबर 2019 को ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें 16 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बच्ची भी इस दुर्घटना में घायल हुई थी।
यह साफ है कि वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश के ट्रेन हादसे की है।