Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?
Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?
डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी काफी फर्जी खबरें, तस्वीरें और वीडियों शेयर कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो को कश्मीर की बताकर काफी वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में लॉकअप के अंदर एक युवक को पुलिस पीटते हुए नजर आ रही है।
ट्विटर पर इसे अरबाज खान ने शेयर किया है। जिसमें लिखा है पिछली रात इंडियन आर्मी कश्मीरी पत्रकार फहाद भट्ट को घर से उठाकर ले गई। जिसे अब टॉर्चर किया जा रहा है। दुनिया को अमेजॉन जंगलों में लगी आग की चिंता है लेकिन कश्मीरियों की नहीं। अरबाज के ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है।
दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर हिंदी टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुम से ही' से ली गई है। सीरियल में एक्टर रणवीर (शक्ति अरोड़ा) को पुलिस लॉकअप में पीट रही है। अरबाज के पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर डॉ. सुशी ने लिखा है, अबे जाहिल वो शक्ति अरोड़ा है। टीवी एक्टर। जोकर हो तुम लोग। वहींं इसका पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।