क्या सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया है? जाने वायरल मैसेज का सच
फैक्ट चैक क्या सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया है? जाने वायरल मैसेज का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया गया है कि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढाने का आदेश दे दिया है। वायरल मैसेज में एक लैटर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि केन्द्र ने कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके बाद अब कर्मचारियों का डीए 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ में लैटर में इसके लागू होने का समय भी दिया गया है जो कि 1 जुलाई 2022 दिया है।
पीआईबी ने किया फैक्ट चैक
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2022
भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने वायरल मैसेज का फैक्ट चैक किया है और इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा, सोशल मीडिया पर वायरल लैटर जिसमें केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ने की बात कही गई है जिसमें यह दावा किया गया है कि 1 जुलाई 2022 से कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है वो पूरी तरह से फर्जी है। डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है।
तो डीए बढ़ेगा या नहीं?
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, सरकार नवरात्री में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर सकती है। यह बढ़ोत्तरी 4 प्रतिशत तक हो सकती है। गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर के डाटा के अनुसार होता है। इसका पहली छमाही का डाटा आ चुका है। जिसमें 0.2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। यह आंकड़ा अब 129.2 के लेवल पर पहुंच चुका है। इससे उम्मीद है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर सकती है।
इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास
अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।