Fake News: विश्वकप में कमेंट्री के दौरान बीजेपी का प्रचार कर रहे थे गौतम गंभीर
Fake News: विश्वकप में कमेंट्री के दौरान बीजेपी का प्रचार कर रहे थे गौतम गंभीर
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में गौतम इरफान पठान और जतिन सप्रु के साथ नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर ने भगवा रंग की पगड़ी पहनी हुई है और गले में बीजेपी लिखा हुआ दुपट्टा भी है। भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि असली फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Dear @GautamGambhir
— PoliCric (@Baba_Despactio) July 6, 2019
We respect you as a player, please don"t bring your politics into Cricket. This is not a right platform#INDvSL #CWC19 #Gambhir #Jadeja pic.twitter.com/bLIoTJWyGe
क्या है सच ?
दरअसल, फोटे के साथ एडटिंग की गई है। फोटो को ध्यान से देखने पर साफ पता चलता है कि पगड़ी और दुपट्टा अलग से जोड़ा गया है। असली फोटो इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 25 जून शेयर की थी। उन्होंने लिखा है, तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा। ओरिजनल फोटो में गंभीर ने भगवा पगड़ी और दुपट्टा नहीं पहना है। यह साफ है कि असली फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान साथ बीजेपी का कोई प्रचार नहीं किया है।
Teen tigada logo ka kaam bigada;) #work pic.twitter.com/2HjYei3WxH
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 25, 2019