Fake News: हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल ?
Fake News: हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल ?
डिजिटल डेस्क। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे वायरल हो रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी के अंतिम संस्कार का है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हैदराबाद की महिला डॉक्टर का है।
फेसबुक पर वीडियो को ग्रुप Naveen Pattnaik Fan Club में यूजर Pyari ka dairy babu ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को 800 से ज्यादा लोगो ने शेयर किया है। वीडियो देखने लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल वीडियो राजस्थान में बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ का है। जहां शहीद जवान पीराराम थोरी को अंतिम विदाई दी जा रही है। पड़ताल में हमें यूट्यूब पर पीराराम के अंतिम संस्कार के कई वीडियो मिले।
वहीं पड़ताल में हमें हैदराबाद डॉक्टर के अंतिम संस्कार का वीडियो भी मिला है। जिसे ईटीवी आंध्रप्रदेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
यह साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो हैदराबाद की महिला डॉक्टर के अंतिम संस्कार का नहीं है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है।