Fake News: क्या दिल्ली हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा की मौत हुई?

Fake News: क्या दिल्ली हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा की मौत हुई?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-26 10:37 GMT
Fake News: क्या दिल्ली हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा की मौत हुई?

डिजिटल डेस्क। दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा लगातार बढ़ रही है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 21 तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यहां तक कह दिया कि पुलिस स्थिति को संभालने में नाकाम है, सेना को मदद के लिए बुलाना होगा। इस बीच दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में घायल शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा (Shahdara DCP Amit Sharma) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा कि घायल डीसीपी शर्मा की मौत हो गई है। बता दें सोमवार को हुई हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा (DCP Amit Sharma) और हेड कांस्टेबल रतन लाल पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई, जबकि शर्मा को चोटें आई थी। उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

निष्कर्ष: यह साफ है कि डीसीपी अमित शर्मा की मौत की खबर झुठी है। उन्हें होश आ गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। 
 

 

Tags:    

Similar News