Fake News: क्या एबीवीपी ने नागरिकता कानून का विरोध किया?
Fake News: क्या एबीवीपी ने नागरिकता कानून का विरोध किया?
डिजिटल डेस्क। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर सीएए पर फर्जी फोटो और वीडियो का एक संसार बन गया है। ऐसे में एक ओर फेक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। तस्वीर में एबीवीपी का झंडा लिए हुए कुछ लोगों सीएए और एनआरसी विरोधी बैनर के लिए दिख रहे हैं। बैनर पर "मोदी गो बैक, टकला अमित तो बैक" के नारे लिखा नजर आ रहा है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर गलत है। असली फोटो में एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में बैनर लिए हुए हैं। पड़ताल में हमें AhmedabadMirror की एक न्यूज मिली। जिसमें असली तस्वीर मौजूद हैं।
यह साफ है कि असली फोटो में एबीवीपी के कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे हैं।