फैक्ट चैक: ट्रैक्टर पर 50 फीसदी अनुदान दिए जाने का दावा वायरल, पीआईबी ने बताया योजना का पूरा सच

  • तेजी से वायरल हो रहा मैसेज
  • पीआईबी ने बताया सच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-23 16:24 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  सोशल मीडिया में कई योजनाओं के बारे में आए दिन मैसेज वायरल होते रहते हैं। जिनमें से तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर खरीदने पर 5 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

दरअसल https://kisantractoryojna.in/ नाम से एक वेबसाइट पीएम किसान योजना के लिए आवेदन ले रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर खरीदने पर पांच लाख तक का दिया जाएगा। 5 पांच लाख तक अनुदान देने वाली योजना का मैसेज लेकर सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है। यही नहीं हद तो तब हो गई जब किसी ने पीएम किसान योजना के नाम से वेबसाइट भी लॉन्च कर दी।

पड़ताल

इस वायरल मैसेज की जानकारी जब पीआईबी को लगी तो उसने इस दावे की पड़ताल की। पीआईबी ने अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर दावे की सच्चाई बताते हुए लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

साफ है कि जो दावा सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है।

Tags:    

Similar News