अपकमिंग फिल्म: एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग शुरू, मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेंगे एक्टर

  • एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग शुरू
  • मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेंगे एक्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-04 08:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्म बनाने के बाद अब एक्टर फरहान अख्तर जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है '120 बहादुर'। '120 बहादुर' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इसका पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट किया जाएगा। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो मिल कर रहे हैं। इसी जानकरी फरहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी है। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी जिसमें फरहान एक सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेंगे फरहान अख्तर

'120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह पीवीसी के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी देखने को मिलेगी। यह एक मिलिट्री एक्शन फिल्म है। फरहान अख्तर ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है, जिस पर लिखा है, "वो तीन हजार थे और हम?" फरहान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में सैनिकों के बारे में लिखा कि उन्होंने जो हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़े -टीवी अभिनेत्री आशा नेगी हुई भावुक, रील शेयर कर कहा, यहां मैं तीन दिन रुकी थी

मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूँ। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है। हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े -'लक्ष्य' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद लद्दाख में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे फरहान अख्तर, शेयर की फोटो

फिल्म में दिखेगी रेजांग ला की लड़ाई

'120 बहादुर' रेजांग ला की लड़ाई से इंस्पायर है और यह 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। फरहान अख्तर के फैंस उन्हें इस लुक में देखने को लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि फरदान अख्तर इससे पहले भी बड़े परदे पर एक और मशहूर मिल्खा सिंह का रोल कर चुके हैं। ‘120 बहादुर’ का डायरेक्शन रजनीश घई करेंगे।

Tags:    

Similar News