फिल्म रिव्यू: गोधरा कांड पर रोशनी डालती 'द साबरमती रिपोर्ट', विक्रांत-राशि और रिद्धि ने जीता दिल

  • द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज
  • विक्रांत-राशि और रिद्धि ने जीता दिल
  • गोधरा कांड पर रोशनी डालती है 'द साबरमती रिपोर्ट'

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 07:06 GMT

फिल्म: द साबरमती रिपोर्ट

प्रमुख स्टारकास्ट: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा

निर्देशक: धीरज सारना

कहां देखें: सिनेमाघर

अवधि: 2 घंटे 7 मिनट्स

रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स

सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने दस्तक दे दी है. कैसी है ये फिल्म, इस रिव्यू में जानिए. हमारे देश में कई ऐसी घटनाएं और वाकये हुए हैं, जिन पर फिल्में बनी हैं. लेकिन साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर रोशनी डालती कोई फिल्म मूल रूप से दर्शकों तक नहीं पहुंची. ऐसे में सबसे पहले तो इस फिल्म के मेकर्स को इस साहसीय पहल के लिए शुभकामनाएं. कहानी, ट्रेलर से ही साफ हो गई थी कि फिल्म में क्या कुछ दिखाया जाएगा लेकिन इस कहानी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये किसी भी एक पहलू को नहीं दिखाती है. यानी फिल्म में सिर्फ एक पक्ष नहीं रखा गया है.

यह भी पढ़े -दोबारा शादी के बंधन में बंधी ‘उतरन’ स्टार श्रीजिता डे, पति संग तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘जीवन भर के लिए’

अक्सर हमारे देश में मीडिया भाषा के हिसाब से तवज्जो पाता है, जिसमें इंग्लिश का पलड़ा हमेशा भारी रहता है. यानी हिंदी मीडिया की बात से ज्यादा वजन इंग्लिश मीडिया की बात को दिया जाता है. फिल्म में इस मानसिकता पर भी तीखा तंज है और उस टकराव को खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में घटना की कई सच्चाइयाँ सामने आई हैं, पर ज्यादा बताना स्पॉइलर हो सकता है. यह फिल्म उन लोगों के लिए मस्ट वॉच है, जो भारतीय इतिहास में रुचि रखते हैं.

यह भी पढ़े -रियलमी जीटी 7 प्रो का रियलवर्ल्ड इको² डिस्प्ले स्थापित कर रहा है स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नए मानक

बात अगर एक्टिंग की करें तो एक बार फिर से विक्रांत मैसी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. विक्रांत उस पत्रकार के रोल में काफी जचते हैं जो सच के पीछे भाग रहा है. वो हारता भी है, वो जीतता भी है और उसमें एक सच्चाई है. विक्रांत के हावभाव आपको आखिर तक जोड़े रखते हैं. वहीं रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने भी पूरी तरफ से फिल्म में जान डाली है. वहीं अन्य कास्ट भी सटीक दिखे हैं.

फिल्म तकनीकि पहलू पर भी अच्छी है. हमारी तरफ से इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स और इस फिल्म को आपको न सिर्फ परिवार बल्कि परिवार के बच्चों के साथ देखना चाहिए.

यह भी पढ़े -'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' का फर्स्ट लुक जारी, गाती नजर आईं ‘सिंगर’ जया बच्चन

Tags:    

Similar News