फिल्म कलेक्शन: पहले दिन नहीं चला सूर्या बॉबी की फिल्म कंगुवा का जादू, पहले दिन की उम्मीद से आधी कमाई, वीकेंड पर बढ़ेगा कलेक्शन!
- पहले दिन नहीं चला सूर्या बॉबी की फिल्म कंगुवा का जादू
- पहले दिन की उम्मीद से आधी कमाई
- वीकेंड पर बढ़ेगा कलेक्शन!
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्या की एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' कल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यूज आ रहे थे। फिल्म की फर्स्ट डे के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हुई। वहीं पर्दे पर दो सल बाद सूर्या की वापसी को देखते हुए कहा जा रहा था की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुई है फिल्म ने रिलीज के पहले दिन उम्मीद से आधी कमाई की है। चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है-
यह भी पढ़े -एक्टर सैफ अली खान को वेस्टर्न पोएट्री से है लगाव, बोले- पिता को पसंद थे फैज और गालिब
फिल्म कंगुवा कलेक्शन डे 1
पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का इतना बज था कि इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी और लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ वाली है। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो ‘कंगुवा’ की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स की तो काफी तारीफ हो रही है लेकिन फिल्म को फर्स्ट डे देखने वालों को इसकी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस में दम नजर नहीं आया है। इसी के साथ ‘कंगुवा’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ‘कंगुवा’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़े -हॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं 'हाउसफुल 5' अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, बोलीं- ‘सपने सच होते हैं’
वीकेंड पर आ सकती हैं कमाई में उछाल
‘कंगुवा’ की ओपनिंग शानदार नहीं रही है लेकिन 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर तेजी आएगी और ये बंपर कलेक्शन करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। सोशल मीडिया रिव्यूज का फिल्म के कलेक्शन पर साफ असर दिख रहा है।
यह भी पढ़े -हॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं 'हाउसफुल 5' अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, बोलीं- ‘सपने सच होते हैं’
फिल्म ‘कंगुवा’ स्टार कास्ट
‘कंगुवा’ में सूर्या में लीड रोल में हैं वहीं बॉबी देओल ने विलन का रोल प्ले किया है। इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश जैसे कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।
Created On :   15 Nov 2024 11:02 AM IST