अपकमिंग शो: 'द राणा दग्गुबाती शो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, नागा चैतन्य, श्रीलीला से लेकल एस.एस. राजामौली तक ये सितारे आएंगे नजर

द राणा दग्गुबाती शो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, नागा चैतन्य, श्रीलीला से लेकल एस.एस. राजामौली तक ये सितारे आएंगे नजर
  • 'द राणा दग्गुबाती शो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
  • नागा चैतन्य, श्रीलीला से लेकल एस.एस. राजामौली तक ये सीतारे आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के शानदार एक्टर राणा दग्गुबाती ने फिल्म बाहुबली से एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में राणा रजनीकांत की फिल्म वैट्टयन में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं अब एक्टिंग में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब एक्टर होटिंग करते नजर आने वाले हैं। एक्टर अपना चैट शो 'द राणा दग्गुबाती शो' लेकर आ रहे हैं जिसका शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस शो में साउथ के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े -अक्षय कुमार, करीना कपूर और रकुल प्रीत ने फैंस को दी गुरुपर्व की शुभकामनाएं

ये सेलेब्स आएंगे नजर

बता दें कि, राणा दग्गुबाती के होस्ट वाले इस अनस्क्रिप्टेड ओरीजनल शो में 8 एपिसोड होंगे। इसमें कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज अपनी बेझिझक बातचीत और मजेदार एक्टिविटी करते नजर आएंगे। 'द राणा दग्गुबाती शो' के ट्रेलर से साफ है कि शो के गेस्ट दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, सिद्धु जोनलगड्डा, श्री लीला, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा, श्रीलीला और कई पॉपुलर हस्तियां होंगी। शो के ट्रेलर से साफ है कि ये आम चैट शो से अलग है और दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों की जिंदगी की एक अलग झलक दिखाएगा।

कब और कहां देख सकेंगे 'द राणा दग्गुबाती शो'?

'द राणा दग्गुबाती शो' का प्रीमियर 23 नवंबर को होगा। राणा दग्गुबाती हर शनिवार नए एपिसोड के साथ आएंगे। ये शो भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में देखा जा सकेगा। फैंस ट्रेलर को देख कर काफी एक्साइटेड हो गए हैं और राणा को ये अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े -रियलमी जीटी 7 प्रो का रियलवर्ल्ड इको² डिस्प्ले स्थापित कर रहा है स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नए मानक

कैसा है 'द राणा दग्गुबाती शो' का ट्रेलर?

'द राणा दग्गुबाती शो' के ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी अपने स्कूल में किए गए एक कांड के बारे में बताते हैं। वहीं नागा चैतन्या कहते हैं कि वे कई सारे बच्चे की ख्वाहिश रखते हैं. दुलकर के साथ सीक्रेट्स शेयर करने से लेकर, नागा चैतन्य के साथ कारों का मेकओवर करने तक, सिद्धु जोनलागड्डा और श्री लीला के साथ वुड फ्रेंड पिज्जा बनाने से लेकर, राजामौली को उनके आउटडोर शूट पर सरप्राइज करने तक, ये शो और राणा अपने मेहमानों का एक नया साइड दिखाते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में सेलेब्स काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Created On :   15 Nov 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story