शादी के 9 दिन बाद सुगंधा मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज, क्या हैं पूरा मामला ?
शादी के 9 दिन बाद सुगंधा मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज, क्या हैं पूरा मामला ?
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-07 04:57 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसल शादी के 9 दिन बाद कानूनी दाव पेंच में उलझ गए है। उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बताया जा रहा हैं कि, सुंगधा और संकेत ने अपनी शादी के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से उन पर FIR दर्ज की गई है। इस कपल के साथ-साथ उस होटल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया गया है जहां उनकी शादी हुई थी।
क्या हैं पूरा मामला
- कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा रखी है। हजारों की संख्या में लोग मर रहे है। श्मशान घाट में लाशें जलानी की जगह नहीं बच रही है।
- ऐसे वक्त में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने पंजाब में 26 अप्रैल को शादी की।
- गुरुवार को सुगंधा के खिलाफ फगवाड़ा में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत FIR की गई है।
- हालांकि, सुगंधा और संकेत दोनों ने शादी के पहले प्रशासन को बताया था कि उनकी शादी में सिर्फ दोनों के परिवार के कुछ गिने चुने लोग ही शामिल होंगे।
- लेकिन दोनों पर आरोप है कि उनकी शादी में कोरोना गाइडलाइन में बताई गई संख्या से ज्यादा लोग शामिल थे।
- संबंधित होटल के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
- फिलहाल इस पूरे मामले में गिरफ्तारी से जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
- इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था और इस वीडियो में काफी भीड़ नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की है।