एमी अवॉर्ड 2024: एमी अवार्ड्स को होस्ट करने वाले पहले भारतीय होंगे एक्टर और स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास, पिछले साल जीता था एमी अवॉर्ड
- एमी अवार्ड्स की होस्ट करने वाले पहले भारतीय होंगे वीर दास
- पिछले साल जीता था एमी अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमी अवॉर्ड मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड मे से एक हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में हर कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। बता दें कि 76वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 25 नवंबर, 2024 को न्यूयॉर्क शहर के न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एमी अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। बीते साल एक्टर और म्यूजिशियन वीर दास ने एमी अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। अब एक बार फिर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने भारत का नाम रोशन किया है। वीर दास 52वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स को होस्ट करेगें। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। वीर दास का नाम इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज 2024 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के होस्ट के लिए अनाउंस किया गया है।
एमी अवार्ड्स 2024 के होस्ट होंगे वीर
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार को अनाउंस करते हुए बताया कि स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को न्यूयॉर्क शहर में होने वाले इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स को होस्ट करेंगे। वीर दास को साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया था। इसके बाद अब एक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय एमी में वापसी की है। बता दें कि वीर दास ने बदमाश कंपनी, देल्ही-बेली, गो गोआ गॉन जैसी 18 फिल्मों में काम किया है। वीर दास सौ से ज्यादा स्टैंडअप कॉमेडी शो भी कर चुके हैं। स्टैंड-अप कॉमेडी स्टेज पर अपनी सफलता के अलावा, वीर दास ने कई सीरीज बनाई, प्रोड्यूस की और उनमें एक्टिंग की है।
वीर दास ने जताया अभार
इस उपलब्धि के लिए वीर दास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए आभार जताया है। उन्होंने लिखा, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, एक भारतीय एमी होस्ट। मैं इस साल एमी की मेजबानी करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! पागलपन। मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। बेहद सम्मानित और उत्साहित हूं!’
यह भी पढ़े -रश्मिका मंदाना ने सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू की