Amrawati News: फिर बंटा परिवार, वोटिंग लिस्ट में माता-पिता का नाम कहीं, बच्चों का कहीं

फिर बंटा परिवार, वोटिंग लिस्ट में माता-पिता का नाम कहीं, बच्चों का कहीं
  • माता-पिता का नाम श्रीकृष्णपेठ में बेटी का नाम राहटगांव में
  • लोकसभा की तरह मतदाताओं को वोटिंग के समय करनी पड़ेगी दौड़भाग
  • अनेक मतदाताओं के नाम निर्धारित मतदान केंद्रों की बजाय दूसरे केंद्रों पर डाल दिए

Amrawati News विधान सभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हो रहे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन का हर विभाग लोगों में जनजागरण करने अपनी ताकत झोंक रहा है, लेकिन यह तथ्य सामने आया है कि अनेक मतदाताओं के नाम निर्धारित मतदान केंद्रों की बजाय शहर के ही अन्य मतदान केंद्रों पर डाल दिए गए है।

शहर के श्रीकृष्णपेठ में स्थित मतदान केंद्र पर माता-पिता का नाम है। जबकि बेटी का नाम राहटगांव स्थित मतदान केंद्र पर हाेने की जानकारी सामने आई है। इस तरह श्रीकृष्णपेठ से राहटगांव स्थित मतदान केंद्र की दूरी कम से कम 5 से 6 किलो मीटर हैं। परिजनों ने जब ट्रू वोटर एप पर अपने मतदान केंद्र के बारे में जानना चाहा। तब यह तथ्य सामने आया। पता चला है कि ऐसा सिर्फ अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिले के सभी आठ निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही परिवार के वोटरों के नाम अलग-अलग मतदान केंद्रों पर डाले गए है। जिससे लोकसभा चुनाव की तरह विस चुनाव में भी अनेक मतदाताओं को समय पर अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में अपना नाम नदारद मिलने पर नये मतदान केंद्र की ओर दौड़ लगाने विवश होना पड़ेंगा।

पूरी तरह से आवेदन नहीं भरे जाने से समस्या : हमारे पास भी इस तरह की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिस समय मतदाता सूची में नाम जोड़ने आवेदन किया गया। उस समय आवेदन में एड्रेस के साथ विवरण नहीं भरे जाने के कारण नाम इधर-उधर हो सकतेे हंै। लेकिन ऐसे मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहेंगे। आस-पास के ही किसी मतदान केंद्र पर उनका नाम मतदाता सूची में निश्चित तौर पर होगा। -शिवाजी शिंदे, उप जिला चुनाव अधिकारी

असुविधा टालने क्या करें ? अपना वोट कौन से मतदान केंद्र पर है। इसकी पर्ची बीएलओ से घर-घर उपलब्ध कराई जा रही है। यदि यह पर्ची समय पर नहीं मिलती है तो मतदाता ट्रू वोटर एप अथवा Elections24.eci.gov.in पर ऑनलाइन वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है। इसके लिए “Search Your Name in Electoral Roll” पर क्लिक करें।

Created On :   16 Nov 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story