हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: निर्वाचन आयोग ने बदली तारीखें, अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
Election Commission changed the dates, now voting will be held on October 5, results will come on 8th
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब राज्य में 1 अक्टूबर के स्थान पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे जो कि पहले 4 अक्टूबर को आने वाले थे। हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर में भी मतगणना की तारीख बदली है। वहां भी 4 की जगह अब 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हरियाणा में आगामी त्योहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा, 'चुनाव की तारीखों में बदलाव का यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।'
बीजेपी ने की थी मांग
दरअसल, चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग बीजेपी और इंडियन नेशनल लोक दल की ओर से की गई थी। दोनों दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। क्योंकि यह तारीख सप्ताहांत, सार्वजनिक छुट्टियों और धार्मिक त्योहारों से क्लैश हो रही हैं।
दोनों दलों ने आयोग से कहा कि 29-30 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टियां है। इसके एक दिन बाद गांधी जयंती की वजह से फिर छुट्टी है। ऐसे में लोग इन छुट्टियों का फायदा उठाकर शहर से बाहर जा सकते हैं और ऐसे में मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है।
जहां बीजेपी ने तारीखें बढ़ाने की चुनाव आयोग से मांग की थी। वहीं उसकी इस मांग का आप और चौटाला की जेजेपी ने विरोध किया था। उनका कहना था कि बीजेपी अपनी संभावित हार से डर रही है, इस वजह से तारीख में बदलाव की मांग कर रही है।
बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है। इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना कराने का ऐलान किया था। इसके साथ ही आयोग ने जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक राज्य में तीन चरणों में चुनाव होना था और मतगणना हरियाणा की तरह ही 5 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने इन तारीखों में बदलाव किया है।