एमसीयू: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुआ एमसीयू महोत्सव 2024

  • कवि सम्मेलन, गायन, नृत्य का हुआ आयोजन
  • विद्यार्थियों के समूह हिन्दी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम
  • कवि सम्मेलन में कवियों ने कविताओं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-19 08:23 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में "एमसीयू महोत्सव 2024" का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के समूह हिन्दी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायन, नृत्य, रैम्प वॉक और कवि सम्मेलन की प्रस्तुति हुई।

 

गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुए कवि सम्मेलन में हास्य रस के प्रख्यात कवि  भुवनसिंह धांशु, ओज रस के ख्यात कवि  राकेश दांगी, श्रृंगार रस की ख्यात कवित्री सुनीता पटेल, गीत ग़ज़ल के ख्यात कवि  कुमार नीतेश, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर  लोकेंद्र सिंह राजपूत, डॉ.अरुण "अज्ञानी", देवेश शर्मा ने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार कविताओं को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले विवि. के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेई, विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)पवित्र श्रीवास्तव, डॉ.आरती सारंग, सहायक कुलसचिव  राजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबसे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा शानदार नृत्य, गायन, एवं भारतीय परिवेश में रैंप वॉक किया गया। इस अवसर पर हिंदी परिवार के संयोजक ओमकार अवस्थी एवं उनकी पूरी टीम को कुलसचिव प्रो. डॉ.अविनाश वाजपेई ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी, हिन्दी परिवार के सदस्य व एनएनएस की टीम के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News