तारीख में बदलाव: 16 जून की जगह अब इस दिन होगा यूजीसी नेट का एग्जाम, अध्यक्ष ने बताया कारण
- बदली यूजीसी नेट के एग्जाम की डेट
- यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव बचाने के लिए लिया निर्णय
- 16 जून की जगह अब 18 जून को होगा एग्जाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है। अब इस परीक्षा की नई तारीख सामने आई है, जिसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है। उन्होंने कहा, 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूजीसी ने कैंडिडेट्स से मिले फीडबैक के आधार पर तय किया है कि 16 जून को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को 18 जून 2024 को होगी।'
इस तरह परीक्षा शेड्यूल में बदलाव का यह निर्णय यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ होने वाले टकराव को बचाने के लिए लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पूरे देश में एक ही दिन में ओएमआर मोड में यह परीक्षा लेगी।
10 मई है अप्लाई करने की लास्ट डेट
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई है। वहीं आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 मई है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम को देना चाहते हैं वो यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बात करें फीस को तो इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को 1150 रुपये देने होंगे। वहीं ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 और आरक्षित कैटगरी के लिए 325 रुपये रखा गया है।
इस तरह करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- यहां जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें।
- कैंडिडेट्स यहां आवेदन के मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स फॉर्म को डाउनलोड कर लें, इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को पीएचडी में प्रवेश भी मिलेगा।