SSC ने जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 के उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
SSC ने जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 के उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
डिजिटल डेस्क। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 की भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। SSC ने गुरुवार को जारी अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, JE 2020 और स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 एग्जाम देने के इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें और अंतिम तिथियों तक इंतजार न करें।
SSC ने जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए 1 अक्टूबर और स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 की भर्ती के लिए 10 अक्टूबर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। जूनियर इंजीनियर 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
SSC ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा, जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D 2020 की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह अपने ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 30.10.2020 और 04.11.2020 से पहले ही कर दें, इंतजार न करें। क्योंकि आखिरी तारीखों के दौरान सर्वर पर भारी ट्रैफ़िक हो सकता है
SSC जूनियर इंजीनियर का एग्जाम (टियर 1) 22 मार्च से 25 मार्च 2021 तक आयोजित करवाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D के एग्जाम 29 से 31 मार्च 2021 तक होंगे। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।