नागपुर: जिला परिषद की पहल - 200 युवा कार्य प्रशिक्षणार्थियों की होगी भर्ती, संभाग में बड़ा टार्गेट
- नागपुर संभाग में 29,500 प्रशिक्षणार्थी नियुक्त का टार्गेट
- महास्वयम पोर्टल पर पंजीकरण
- युवाओं को प्रशिक्षण, विभागों को मानवसंसाधन मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण पर अमल करने की पहल की है। जिला परिषद के विविध विभागों में 200 प्रशिक्षणार्थी भर्ती करने की योजना है। कौशल, रोजगार उद्योजकता व नाविन्यपूर्ण विभाग तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष ने संयुक्त रूप से सरकारी तथा निजी उपक्रमों में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर आत्मविश्वास बढ़ाने की दृष्टि से यह अभिनव योजना लाई है।
नागपुर संभाग में 29,500 प्रशिक्षणार्थी नियुक्त का टार्गेट
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना अंतर्गत नागपुर विभाग में 29 हजार 500 प्रशिक्षणार्थी नियुक्ति का टार्गेट दिया गया है। राज्य सरकार के उपक्रम पर अपने अधिनस्त विभागों में अमल कर युवाओं को प्रशिक्षित करने का जिप सीईओ सौम्या शर्मा ने नियोजन किया है। सभी विभागों से प्रशिक्षणार्थी भर्ती क्षमता की जानकारी मंगवाकर विज्ञापन जारी किया है। डाटाएंट्री ऑपरेटर, औषधि निर्माता, स्वास्थ्य सेवक महिला व पुरुष, सहायक कनिष्ठ अभियंता (स्थावर), प्रयोगशाला टेक्निशियन, परिचर आदि पदों पर नियुक्ति की जानेवाली है।
महास्वयम पोर्टल पर पंजीकरण
पात्र लाभार्थियों से महास्वयम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध की गई है। नियुक्त प्रशिक्षणार्थी को 6 महीने योग्यता अनुसार विद्यावेतन दिया जाएगा। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार को प्रतिमाह 6 हजार रुपए, आईटीआई अथवा स्नातक पूर्व डिप्लोमाधारी को 8 हजार तथा स्नातक व स्नातकोत्तर को प्रतिमाह 10 हजार रुपए विद्यावेतन मिलेगा।
युवाओं को प्रशिक्षण, विभागों को मानवसंसाधन मिलेगा
जिला परिषद के सभी विभागों में 50 फीसदी के आसपास अधिकारी, कर्मचारियों के पद रिक्त है। मानवसंसाधन की कमी के चलते विकासकार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस योजना के माध्यम से जिला परिषद काे मानवसंसाधन और बेरोजगारों को प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध होगा। विभागों के प्रभावित हो रहे विकासकार्यों को आगे बढ़ाने में जिला परिषद को मानव संसाधन मिलेगा और प्रशिक्षणार्थियों को अनुभव मिलने पर उनका नौकरी का रास्ता साफ हो जाएगा। 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
विभागवार उपलब्ध प्रशिक्षणार्थी सीटें
जिप के लोककर्म विभाग में सहायक कनिष्ठ अभियंता 3, डाटाएंट्री ऑपरेटर 4, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में कनिष्ठ अभियंता 4, लघुसिंचाई विभाग सहायक कनिष्ठ अभियंता 2, 2, स्वास्थ्य विभाग में औषधि निर्मात 4, प्रयोगशाला टेक्निशियत 4, स्वास्थ्य सेवक महिला 25, डाटाएंट्री ऑपरेटर 57, पंचायत विभाग डाटाएंट्री ऑपरेटर 30, जीएटी डाटाएंट्री ऑपरेटर 27, परिचर 27, पशुसंवर्धन पर्यवेक्षक 3 व डाटाएंट्री ऑपरेटर 1, वित्त विभाग में डाटाएंट्री ऑपरेटर 6 पद भरे जाएंगे।