JEE Main परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों का स्कोर 'परफेक्ट 100', यहां देखें परिणाम

JEE Main परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों का स्कोर 'परफेक्ट 100', यहां देखें परिणाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-08 19:54 GMT
JEE Main परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों का स्कोर 'परफेक्ट 100', यहां देखें परिणाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा के नतीजे सोमवार रात घोषित कर दिए गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई इन परीक्षाओं में 6 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। सोमवार को केवल पेपर 1 (BE और BTech) के अंक घोषित किए जा रहे हैं। पेपर 2 ए और 2 बी (बी आर्क और बी प्लानिंग) के परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे। छात्र अपना परीक्षा परिणाम NTA की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही JEE परीक्षा की लिंक क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद रिजल्ट ओपन जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

41 कैंडिडेट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई
शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान सेंटर के साकेत झा, चंडीगढ़ सेंटर से गुरमीत सिंह, दिल्ली एनसीआर से प्रवर कटारिया और रिमझिम दास, महाराष्ट्र सेंटर से सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात सेंटर से अनंत कृष्ण शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। कुल 41 कैंडिडेट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों की औसत रैंक घोषित की जाएगी।

दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक
पहले चरण की परीक्षा 23 से 26 फरवरी, 2021 को हुई थी। इसके बाद दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक, तीसरा सत्र 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सत्र 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित किया जाएगा। अगले चरणों की परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को बधाई दी
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने हैं। छात्रों को बधाई। पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं।

खबर में खास

  • जेईई मेन परीक्षा, एनटीए द्वारा 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। 
  • इसमें पेपर 1 (बीई और बीटेक) के लिए कुल 6,61,776 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 
  • परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष आचरण की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कुल 742 पर्यवेक्षक, 261 सिटी-कोऑर्डिनेटर, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 06 विशेष समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे।
  • कोविड 19 सावधानियों के साथ परीक्षाएं आयोजित की गईं।
Tags:    

Similar News