JEE Advanced 2020: आज जारी होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा की ‘आंसर की', ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

JEE Advanced 2020: आज जारी होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा की ‘आंसर की', ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 05:16 GMT
JEE Advanced 2020: आज जारी होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा की ‘आंसर की', ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

डिजिटल डेस्क। इंडियन इंस्टीटूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली आज (29 सितंबर) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की (Answer key) जारी कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने एंट्रेंस एग्जाम दिया है, वे आंसर की को वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं और अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं। 

कैंडिडेट्स आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा सबमिट की गई क्वेरी पर एक पैनल सभी प्रश्नों पर चर्चा करेगा और अंतिम कॉल करेगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाना होगा। लिंक ‘answer key 2020’ पर क्लिक कर, फिर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे डाउनलोड करें। 

रविवार को आयोजित JEE एडवांस्ड परीक्षा में 96 फीसदी कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का पेपर-1 सुबह 1,51,311 उम्मीदवारों के साथ आयोजित किया गया था और पेपर-2 दोपहर में 1,50,900 उम्मीदवारों के साथ आयोजित किया गया था। देश भर के 222 शहरों में स्थित 1,001 केंद्रो पर JEE एडवांस्ड परीक्षा करवाई गई थी। 
 

Tags:    

Similar News