IIT JEE एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल
IIT JEE एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। छात्र 9 मई तक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई से शुरू हो गया है। वहीं विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले एग्जाम 19 मई को होने वाला था, जो अब 27 मई को होगा। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जिन छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा 2019 पास की है, वहीं एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पीडब्ल्यू़ी और सभी वर्गों की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 1300 रुपए है। वहीं अन्य छात्रों लिए शुल्क 2600 रुपए है।
पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- क्साल 10 प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र
- क्लास 12 का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अतिरिक्त जाति प्रमाण पत्र
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
- लेखपाल से जारी अनुरोध पत्र
- डीएस प्रमाण पत्र
- ओसीआई कार्ड/ पीआईओ कार्ड