सरकारी नौकरी: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में नौकरी पाने का अवसर, जल्दी करें, 3 जून हैं अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में नौकरी पाने का अवसर, जल्दी करें, 3 जून हैं अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। स्कूल,कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद पड़े है। शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत भी चरमरा चुकी है। बच्चों की क्लासेस भले ही ऑनलाइन चल रही है। लेकिन इनमें वो बात नहीं जो ऑफलाइन में होती है। इन सब के मद्देनजर सरकारी नौकरी के लिए एक के बाद एक नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे है। कुछ समय पहले ही इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) में अलग-अलग पदों के लिए कुल 337 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लेकिन अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।
जानकारी विस्तार से
इन पदों के भर्ती आवेदन की प्रक्रिया मात्र 2 दिन में पूरी कर दी जाएगी। इसलिए जो कैंडिडेट्स अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वो 3 जून तक अप्लाई कर दे। क्योंकि इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। खास बात तो ये हैं कि, इन पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर पीएचडी डिग्री होल्डर तक आवेदन कर सकते हैं। आपका सिलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद ही किया जाएगा। आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से लेकर आवेदन कर्ता अपनी उम्र से जुड़ी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
कुछ जरुरी तारीख आप याद रखें। जी हां, आवेदन करने की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 से शुरु हो चुकी है और ये 3 जून 2021 को बंद हो जाएगी। अगर आप साइंटिफिक ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 300 रुपए फीस देनी होगी। वहीं स्टाइपेंडियरी ट्रेनी के पद के लिए आपको 200 रुपए और अन्य पोस्ट के लिए 100 रुपए फीस भरनी होगी। इसके लिए एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट हैं तो इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।