सरकारी नौकरी: 8वीं पास स्टूडेंट्स जल्दी करें अप्लाई, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां
सरकारी नौकरी: 8वीं पास स्टूडेंट्स जल्दी करें अप्लाई, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां
Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-30 06:10 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोना की मार झेल रहे देश में करोड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। लेकिन, धीरे-धीरे सभी लोग अपने काम पर वापस लौट रहे है। जिसके बाद सरकार ने बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे है। दरअसल, सरकार की कोशिश हैं कि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे। इसलिए सरकारी विभागों में 8वीं, 10वीं और इंजीनियर से लेकर एमबीए पास अभ्यर्थियों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अभ्यार्थी इन विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर इन नौकरियों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Kerala Cooperative Union 2021 (KCU)
- केरल राज्य सहकारी संघ (KCU) ने 8वीं पास अभ्यार्थियों के लिए वॉचमैन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- इन पदों के लिए कोई भी व्यक्ति केसीयू की अधिकारिक वेबसाइट scu।kerala।gov।in के जरिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन करने की अंतिम तारिख 15 जुलाई 2021 है। अगर आप 8वीं पास है और घर पर बैठे है, तो देर मत कीजिये और आज ही अपना आवेदन करें।
Heavy Engineering Corporation Limited 2021 (HECL)
- HECL यानी कि, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोंरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी के पद पर नौकरियां निकाली है।
- कंपनी ने कुल 206 खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- 10वीं पास अभ्यर्थी HECL की अधिकारिक वेबसाइट hecltd।com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है।
- आपके पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए।
South Eastern Coalfields Limited 2021 (SECL)
- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की बात करें तो, एसईसीएल ने डंपर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- 8वीं पास स्टूडेंट्स एसईसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट secl-cil।in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
- एसईसीएल ने 428 पदों पर नौकरियां निकाली है।
- कैंडिडेट्स 7 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Cement Corporation of India Limited 2021 (CCIL)
- सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) ने इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
- इन पदों के लिए आप www।cciltd।in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2021 निर्धारित की गई हैं।