फैकल्टी को तकनीक से हमेशा अपडेट रहना चाहिए- कुलपति प्रो.केजी सुरेश

मध्य प्रदेश फैकल्टी को तकनीक से हमेशा अपडेट रहना चाहिए- कुलपति प्रो.केजी सुरेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 13:52 GMT
फैकल्टी को तकनीक से हमेशा अपडेट रहना चाहिए- कुलपति प्रो.केजी सुरेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा इंडष्ट्री एकेडमिया विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनिस वर्ल्ड के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की। इस मौके पर कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि फैकल्टी को मार्केट के हिसाब से सतत् परिवर्तनशील एवं अपडेट रहना होगा। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ ही फैकल्टी को तकनीक के मामले में हमेशा अपडेट रहना चाहिए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनिस वर्ल्ड के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा ने कहा कि तकनीक ने नए रास्ते बना दिए हैं और सब कुछ बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए पैसा जरुरी है, लेकिन सीखते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. बत्रा ने वर्तमान परिदृश्य पर बात करते हुए कहा कि फैकल्टी को ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ना चाहिए और साथ ही एक्टिव भी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल सभी लोगों को मोबाइल की  लत लग चुकी है, इसलिए काम करने के लिए मोबाइल ब्रेक लेना भी जरुरी है। राधेश्याम शर्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन मीडिया मैनेजमेंट विभाग की प्रोफेसर डॉ. कंचन भाटिया द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News