17 फरवरी से खुलेगा कैंपस, 3 से 4 दिन पहले पहुंचे दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी से खुलेगा कैंपस, 3 से 4 दिन पहले पहुंचे दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-10 17:30 GMT
17 फरवरी से खुलेगा कैंपस, 3 से 4 दिन पहले पहुंचे दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने के लिए 17 फरवरी से पहले ही दिल्ली पहुंचना होगा। ऑफलाइन कक्षा में शामिल होने के इच्छुक इन छात्रों को दिल्ली पहुंचने के बाद 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद ही वे ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली के बाहर से आ रहे छात्रों को अपनी यात्रा का प्लान बनाते समय इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्र इस प्लानिंग के साथ दिल्ली पहुंचे जिससे कि वह अपने कॉलेज में रिपोर्टिग करने से पहले ही 3 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हों।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। 17 फरवरी से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अब यदि दिल्ली से बाहर से आने वाले छात्रों को 17 फरवरी से ही इन कक्षाओं में शामिल होना है तो उन्हें कम से कम तीन-चार दिन पहले दिल्ली पहुंचना होगा। यहां कम से कम 3 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद ही वह ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।

दिल्ली विश्विद्यालय की प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर पंकज अरोड़ा तथा रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने डूसू के पदाधिकारियों से बात की और कैंपस को 17 फरवरी से खोलने की घोषणा की। डुसू अध्यक्ष के नाम पर विश्वविद्यालय ने लिखित रूप से कैंपस खोलने का पत्र सौंपा एवं आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

कई दिनों से चल रहे छात्रों के विरोध को देखते हुए दिल्ली विश्विद्यालय ने छात्रों के लिए कैंपस खोलने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को इस संबंध में लिखित आश्वासन दिया है। अपने लिखित आश्वासन में दिल्ली विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की बात कही है। 17 फरवरी से ही दिल्ली विश्वविद्यालय की सभी लाइब्रेरियां, लेबोरेटरी व अन्य केंद्र ऑफलाइन प्रैक्टिस के लिए खोल दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी यानी डीडीएमए ने बीते सप्ताह दिल्ली में स्कूल कालेज खोलने के दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों के बाद भी डीयू ने विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए नहीं खोला था। इसके विरोध में छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संकल्प लिया था। हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं और कैंपस खोले जाने की घोषणा के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News