Budget 2020: शिक्षा के लिए 99300 करोड़ रुपए का बजट, निर्मला सीतारमण की ये बड़ी घोषणाएं
Budget 2020: शिक्षा के लिए 99300 करोड़ रुपए का बजट, निर्मला सीतारमण की ये बड़ी घोषणाएं
- कौशल विकास के लिए भी 3000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया
- नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी : निर्मला सीतारमण
- शिक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाया जाएगा : निर्मला सीतारमण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Education Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी 1 फरवरी को लोकसभा में मोदी सरकार 2.0 का दूसरा केंद्रीय बजट 2020 पेश किया। बजट में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपए और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि "नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी।" बता दें कि बीते वर्ष शिक्षा के लिए 27 लाख 86 हजार 349 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था।
#Budget2020
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2020
FM #NirmalaSitharaman announces Rs 99,300 crore outlay for education sector in 2020-21 and Rs 3,000 crore for skill development.
FM announces degree-level full-fledged online education programme to be offered by the top 100 institutions in the country. pic.twitter.com/PkuaNPA7bN
शिक्षा के लिए निर्मला सीतारमण के ऐलान
- 2020-21 के बजट में शिक्षा क्षेत्र में 99,300 करोड़ रूपए आवंटित किए जाएंगे।
- कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रूपए उबलब्ध कराए जाएंगे।
- शिक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाया जाएगा।
- शिक्षा के क्षेत्र बेहतरी के लिए विदेशी व्यावसायिक ऋण (ECB) और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ावा दिया जाएगा।
- जो विदेशी छात्र भारत में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए अफ्रीकी और एशियन देशों में IND-SAT की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एजुकेशन की टॉप 100 संस्थाओं द्वारा डिग्री स्तर के ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम उपलब्ध कराए जाएंगे।
- राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव है।
- देश भर की शहरी स्थानीय निकाय युवा, इंजीनियर्स को एक वर्ष के लिए इंटर्नशिप देंगे।
- जिला अस्पतालों के साथ एक मेडिकल कॉलेज पीपीपी माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए वायएबिलिटी गैप फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Budget 2020: मोदी सरकार ने किसानों को धन लक्ष्मी, किसान रेल समेत दिए ये 16 तोहफे