चुनाव नहीं कराने पर एएमयू के छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय चुनाव नहीं कराने पर एएमयू के छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-13 05:00 GMT
चुनाव नहीं कराने पर एएमयू के छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी

डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की तारीखों की तुरंत घोषणा नहीं करने पर व्यापक आंदोलन करने की धमकी दी है।

एएमयू में 2018 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। छात्र नेता जनीब हसन ने कहा कि कुलपति चुनाव नहीं कराकर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, चुनाव हुए चार साल हो चुके हैं। हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि बीच में महामारी थी लेकिन अब हम चुनाव कराने में किसी भी तरह की देरी को स्वीकार नहीं करेंगे।

एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा, चुनाव कराने में देरी कोविड-19 महामारी के कारण हुई थी। अब जब स्थिति में सुधार हुआ है, तो चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं। छात्र संघ चुनाव जल्द ही होंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News