नीट यूजी काउंसलिंग: मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित की
- आज 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली थी काउंसलिंग
- नीट यूजी पर 8 जुलाई को सुप्रीम सुनवाई
- नीट में बड़े स्तर पर हुई थी धांधली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। एमसीसी ने काउंसलिंग को कोई नई तारीख का ऐलान नहीं किया है। एमसीसी के इस आदेश के बाद MBBS, BDS समेत कई अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया अब शुरू नहीं होगी। मेडिकल काउंसिल कमीशन ने अभी काउंसलिंग स्थगित करने के पीछे की वजह नहीं बताई है। मेडिकल आयोग जल्द ही नोटिस जारी कर नई तारीखों की जानकारी दे सकता है।
आपको बता दें आज 6 जुलाई 2024 से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। अब ये आगे शुरू होगी। सर्वोच्च न्यायालय में 8 जुलाई को नीट यूजी से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में धांधली ,पेपर लीक,रिनीट वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।
NEET-UG काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित की गई: आधिकारिक सूत्र pic.twitter.com/LASkqemOt2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
आपको बता दें नीट यूजी पेपर लीक और गड़बड़ियों को लेकर 11 जून को और फिर 20 जून को नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर की थी। टॉप कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए काउंसलिंग पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। अब 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सभी की नजर है।