संस्कारधानी की पहचान बन चुका ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूश्न्स

शैक्षणिक गु्रप टेक्निकल शिक्षा के साथ इंडस्ट्रीज की उपयोगिता को देखते हुए सभी अनिवार्य विषयों की शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 10:50 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर  संस्कारधानी की पहचान बन चुका ज्ञान गंगा गु्र्रप आॅफ इन्स्टीट्यूश्न्सअपने विद्यार्थियों को निखारकर उन्हें मल्टीडायमेंशनल एवं एनालेटिकल एबिलीटीस को विकसित करते हैं जिससे वे समाज व देश को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकें। ग्रुप के संस्थापर्क इंजी. श्री डी.सी. जैन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए वर्ष 2003 में ज्ञान गंगा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साईंसेज (GGITS), 2006 में ज्ञान गंगा काॅलेज आॅफ टेक्नोलाॅजी (GGCT) एवं 2018 में ज्ञान गंगा काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस (GGCE) की नींव रखी जो आज जबलपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपने उत्कृष्ठ अध्यापन एवं उच्च गुणवत्ता वाले प्लेसमेंट्स के लिये जाने जाते हैं।

यह शैक्षणिक गु्रप टेक्निकल शिक्षा के साथ इंडस्ट्रीज की उपयोगिता को देखते हुए सभी अनिवार्य विषयों की शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। वर्ष 2003 में स्थापित महाविद्यालय में इंजीनियरिंग के सभी आधुनिक विषय सी.एस, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग , सी.एस.बी.एस., डाटा साइंस, इंटरनेट आॅफ थिंग्स एंड साइबर सिक्योरिटी इनक्लूडिंग ब्लाॅक चेन टैक्नाॅलाजी, रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग डिजाइन, इलेक्ट्राॅनिक्स कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक्सपर्ट इंजीनियर्स का निर्माण कर रहें हैं। यहाँ अध्ययनरत बी. फार्मा एवं फाॅर्मेसी डिप्लोमा के विद्यार्थी मेडिकल क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में संस्कारधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग भागों से आकर अध्ययन करने वाले भावी इंजीनियर की संख्या लगभग 2000 प्रतिवर्ष है। पोस्ट ग्रेजुऐशन की श्रृंखला में एम.सी.ए., एम.बी.ए, एम.काॅम एवं विभिन्न क्षेत्रों में एम.टेक की उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान की जाती है। वहीं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कोर्सेस ज्ञान गंगा काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस के अंतर्गत बी.बी.ए., बी.ए.,बी.काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए., बी.ए. एल.एल.बी. के समस्त कोर्सेस की साथ बी.जे.सी., एम.काॅम व होटल मैनेजमेंट की कक्षाओं में सुचारू रूप से अध्ययन की व्यवस्था है। आधुनिक होटल का साक्षात स्वरूप होटल मैनेजमेंट की कक्षा में देखने को मिलता जहाँ विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल नाॅलेज हेतु आधुनिक फूड प्रोडक्शन लैब व होटल की समस्त सुविधाएँ व्याप्त है । नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत संचालित कोर्सेस में कम्यूनिटी इंग्जेमेंट विषय को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल कर विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञान गंगा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साईंसेज (GGITS) की CS, EC, ME, EE, ब्रांचेस NBA Accredited हैं। मिनिस्ट्री आॅफ एजुकेशन द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग प्रदान की जाती है जिसमें ज्ञान गंगा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साईंसेज ने अपनी श्रेष्ठता प्रतिपादित की जो 151 से 300 के बैंड में रैंक हासिल करने में सफल रहे। कैरियर 360, इंडिया टुडे, काॅम्पीटीशन सक्सेस रिव्यू जैसे विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिपादित की जाने वाली रैंकिंग में ज्ञान गंगा ग्रुप के ज्ञान गंगा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साईंसेज को क्रमशः AAA+, 149 एवं बैस्ट काॅलेज की श्रेणी में उच्च स्थान प्राप्त किया।

संस्था द्वारा प्रदत्त गुणवत्ता पूर्ण रिसर्च एपाॅरच्यूनिटी के फलस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे विद्यार्थियों के 25 से अधिक पेटेंण्ट रजिस्टर्ड होना गर्व की बात हैं।

वेलफर्निस्ड लैब्स, एल,सी.डी. प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित पूर्णतः आधुनिक व डिजिटल क्लास रूम विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने में मदद करते हैं एवं विद्यार्थी यहाॅं शिक्षा प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं। महाविद्यालय परिसर में 1500 सीटों की क्षमता वाले एयर कंडिशन उत्तम साउंड की सुविधा के साथ दो ओडिटोरियम है एवं परिसर में 2 बड़े खेल के मैदान है जहाँ प्रशिक्षित क्रीड़ा प्रभारी व अधिकारी द्वारा सभी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है । महाविद्यालय के एन.सी.सी. व एन.एस.एस. विभाग विद्यार्थियों को अनुशासन का गुण सिखाते हुए विभिन्न ट्रेंनिग व कैंप के माध्यम से आर.डी.सी. परेड तक पहँुचाते है। नेवी केडेट्स के विद्यार्थियों को सात समुंदर की यात्रा के लिए चुना गया है। हमारे NCC व NSS के विद्यार्थी भारतीय नौसेना व थलसेना में अपनी सेवाएं दे रहे है।

बालिकाओं की सुरक्षा हेतु वूमैन एम्पावरमेंट सेल व समस्त विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु एंटी रैगिंग सेल बनाए गए है। यहां आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृखंला में विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम, होली मिलन, ओपन डे, ओरिएण्टेशन प्रोग्राम, स्पंदन (ए मैनेजमेंट फेस्ट) एवं सात दिनों तक चलने वाले ज्ञानोत्सव प्रोग्राम में फिल्म सिटी से आये कलाकार विद्यार्थियों में चर्चा का लुभावना विषय होते है।

शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना महाविद्यालय का लक्ष्य है इसी के दृष्टिगत ज्ञान गंगा गु्रप में सिसको, टी.सी.एस., जियो, विप्रो, पेटीएम, आई.बी.एम. परसिस्टेंस इनफोसिस, कोगनीजेंट, हैक्जावेयर, के.ई.सी. इन्टरनेशनल, प्रिज्म जाॅनसन, आई.डी.बी.आई. बैंक, एक्सिस बैंक आदि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्रतिवर्ष महाविद्यालय के लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थी चयनित होकर नियुक्ति पाते हैं। TPO सेल द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रैंनिग्स दी जाती हैं जिससे विद्यार्थी अपनी पर्सनाल्टी को निखारकर विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित होकर आत्म निर्भर बनते हैं जो विद्यार्थी स्वरोजगार को चुनते हैं उनके लिए MSME का इक्यूवेशन सैंटर ज्ञानगंगा परिसर में स्थापित किया गया है जो संस्कारधानी का एक मात्र केन्द्र है, जिसमें विद्यार्थियों के नए बिजनेस आइडियास को प्रमोट कर बड़े व्यवसाय को बनाने का मार्गदर्शन दिया जाता है। MSME नवीन उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। महाविद्यालय में अध्यापन कार्य को संपादित करने वाली अधिकांश फैकल्टी पी.एच.डी डिग्री धारक हैं। जो विद्यार्थियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए सहज व सरल भाव से शिक्षा प्रदान करते हैं। यहां चयनित फैकल्टी मैम्बर्स का समर्पण भाव लगन व निष्ठा विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य व सही दिशा प्रदान करने के साथ ही देश के लिए अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित करता है। ज्ञान गंगा ग्रुप द्वारा नाम से संचालित एक ही परिसर में समस्त विषयों के अध्ययन की उत्तम व्यवस्था है, जो सफल प्रयास है। बहुआयामी शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान गंगा के विद्यार्थी सफलता का परचम फहराए और रोजगार निर्माता बन देश की प्रगति के सहायक होकर सफल नागरिक बने। यही हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत हैं।

Tags:    

Similar News