पन्ना: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

  • जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण
  • मिश्रा द्वारा विद्यालय का संचालन विधिवत पाया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-17 12:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा द्वारा आज १६ फरवरी को पन्ना विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला कोठी टोला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पहुंचे डीईओ श्री मिश्रा द्वारा विद्यालय का संचालन विधिवत पाया गया। सभी शिक्षक कक्षाओं में अध्ययन कराते मिले। कक्षा ६ से लेकर ८वीं तक ५० छात्रों में से ३३ छात्रों की उपस्थिति पाई गई। जिसमें कक्षा ६ में दर्ज १६ में से ८, कक्षा ७ में १९ में से १२ तथा कक्षा १५ में से १३ छात्र उपस्थित थे। अतिथि शिक्षकों को विषय पर अच्छा शैक्षणिक कार्य करने हेतु विषय पुस्तक प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए तथा विद्यालय में बाउण्ड्री की आवश्यकता को देखते हुए बाउण्ड्री निर्माण के संबध में जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदित किया गया। डीईओ श्री मिश्रा के द्वारा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा, शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया साथ ही संचालित परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े -जीत की लक्ष्य प्राप्ति तक अति आत्मविश्वास से हम दूर रहें: नरोत्तम मिश्रा

Tags:    

Similar News