शिक्षा: सीआरपीएफ में निकलीं बंपर भर्तियां, भरे जा रहे 11,541 पद, 10 पास कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

  • सीआरपीएफ में निकलीं 11 हजार 541 नौकरियां
  • 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
  • 14 अक्टूबर है लास्ट डेट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-20 18:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में नौकरी करने का बढ़िया अवसर है। सीआरपीएफ की ओर से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 है।

वैकेंसी की पूरी डिटेल्स

कुल पदों की संख्या 11541 है, जिसमें से पुरुष उम्मीदवार के 11299 पद और महिला उम्मीदवारों के पद 242 हैं। बात करें योग्यता की तो इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है।

आयु सीमा और फीस

इस वेकैंसी के लिए आयु 18 से 23 साल होनी चाहिए। वहीं बात करें फीस की तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये फीस और एससी-एसटी व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 18,000 - 69,100 रुपए प्रतिमाह रहेगी। सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें। सबसे जरुरी इसका प्रिंट आउट जरुर निकालकर रख लें।

Tags:    

Similar News