पन्ना: बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा १७ मार्च को
- बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन
- बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा १७ मार्च को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिले में १७ मार्च को होगा। परीक्षा जिले के सभी सामाजिक केन्द्रों प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में आयोजित होगी। जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता द्वारा बताया गया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत परीक्षा का आयोजन जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन परीक्षा का आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। पन्ना जिले में लगभग २७ हजार नवसाक्षर सम्मलित होगें। विकासखण्ड स्तर पर भी बीआरसी, सीएसी, सहसमन्वयक साक्षरता आदि की बैठके आयोजित कर परीक्षा तैयारी की समीक्षा करते हुए परीक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। १७ मार्च को आयोजित इस परीक्षा में प्रात: १०:३० बजे से शाम ४ बजे के मध्य नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र में किसी भी समय उपस्थित रहकर परीक्षा दे सकते है। परीक्षा के दिवस ही शाला के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य पूरा कर पोर्टल पर परीक्षा परिणाम अपलोड किया जायेगा। सभी अक्षर साथियों ग्राम वार्डवासियों तथा आमजनों से अपील की गई है कि १७ मार्च को अधिक से अधिक संख्या में नवसाक्षरों को सम्मलित कराए। परीक्षा सम्पूर्ण भारत में दिनांक १७ मार्च को एक साथ सम्पन्न हो रही है।